पंजाब में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में बसपा और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन हुआ है। बहुजन समाज पार्टी ने खुद को चुनाव में झोंक दिया है और पार्टी कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के पदाधिकारी तक सभी बसपा-अकाली गठबंधन को जीताने के लिए दिन रात लगे हैं। दलित दस्तक के संपादक अशोक दास ने पंजाब बसपा के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी का इंटरव्यू लिया। आप भी देखिए, क्या कह रहे हैं बसपा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष-

अशोक दास (अशोक कुमार) दलित-आदिवासी समाज को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करने वाले देश के चर्चित पत्रकार हैं। वह ‘दलित दस्तक मीडिया संस्थान’ के संस्थापक और संपादक हैं। उनकी पत्रकारिता को भारत सहित अमेरिका, कनाडा, स्वीडन और दुबई जैसे देशों में सराहा जा चुका है। वह इन देशों की यात्रा भी कर चुके हैं। अशोक दास की पत्रकारिता के बारे में देश-विदेश के तमाम पत्र-पत्रिकाओं ने, जिनमें DW (जर्मनी), The Asahi Shimbun (जापान), The Mainichi Newspaper (जापान), द वीक मैगजीन (भारत) और हिन्दुस्तान टाईम्स (भारत) आदि मीडिया संस्थानों में फीचर प्रकाशित हो चुके हैं। अशोक, दुनिया भर में प्रतिष्ठित अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फरवरी, 2020 में व्याख्यान दे चुके हैं। उन्हें खोजी पत्रकारिता के दुनिया के सबसे बड़े संगठन Global Investigation Journalism Network की ओर से 2023 में स्वीडन, गोथनबर्ग मे आयोजिक कांफ्रेंस के लिए फेलोशिप मिल चुकी है।