फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां जोरो पर है। आम आदमी पार्टी पूरे चुनावी मोड में आ चुकी है। तो वहीं भाजपा ने भी दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर वार शुरू कर दिया है। इस बीच अब बहुजन समाज पार्टी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है। खबर है कि बसपा प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी में है। खबर है कि बसपा प्रमुख मायावती उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जनवरी के दूसरे हफ्ते तक जारी कर सकती हैं। बसपा ने अपनी रणनीति के मुताबिक दिल्ली को पांच जोन में बांटा है। हर जोन के लिए जल्दी ही पदाधिकारियों और उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।
इसी साल फरवरी में प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने की संभावना है। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने पहले ही सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने भी 47 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा भी दिल्ली चुनाव को लेकर माथापच्ची में जुटी है। माना जा रहा कि जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। ऐसे में बीएसपी की एंट्री से ये मुकाबला और भी दिलचस्प होता दिख रहा है।
दलित वोटों और आरक्षित सीटों की बात करें तो दिल्ली के 70 विधानसभा में से 12 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। सुरक्षित सीटों में, सुल्तानपुर माजरा, बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर, अंबेडकर नगर, देवली, करोलबाग, पटेल नगर, गोकलपुर, कोंडली, सीमापुरी एवं त्रिलोकपुरी शामिल है। 2011 की जनगणना के हिसाब से दिल्ली में अनुसूचित जाति की आबादी करीब 16.80 फीसदी है जो कि अब 18 से 20 फीसदी होने का अनुमान है। एक वक्त में बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली में अपना दम दिखाया था और उसके विधायक भी जीत कर आए थे, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में दिल्ली में बसपा कोई सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। देखना होगा इस बार बसपा का प्रदर्शन कैसा होता है।