महत्वपूर्ण मुद्दों पर 25 मार्च को मायावती ने बुलाई जोन इंचार्ज की बैठक

3231

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी के यूपी के सभी जोन इंचार्जों की बैठक बुलाई है. बैठक 25 मार्च को लखनऊ में होगी. खबर है कि इस बैठक में सपा-बसपा गठबंधन पर चर्चा होगी. बसपा के नियम के मुताबिक पार्टी के को-आर्डिनेटरों की बैठक हर महीने की 10 तारीख को लखनऊ में होती है. लेकिन इस बार बैठक को पहले ही 25 मार्च को बुलाया गया है.

 बसपा के राज्यसभा उम्मीदवार को जीताने के लिए भी मायावती पूरा जोर लगा रही हैं. यूपी की 10 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होना है. इस चुनाव में बसपा की ओर से भीमराव आम्बेडकर प्रत्याशी हैं. बसपा प्रत्याशी को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, निषाद पार्टी और रालोद का समर्थन मिलने की उम्मीद है. राज्यसभा चुनाव को देखते हुए सभी जोन कोर्डिनेटर को अपने विधायकों से संपर्क में रहने को कहा गया है. बसपा एक-एक विधायकों पर नजर बनाए हुए है.

 जहां तक सपा से गठबंधन की बात है तो किसी भी स्तर पर गठबंधन करने से पहले पार्टी जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं का मूड देख रही है. इसके लिए पार्टी के जोनल को-आर्डिनेटर जिलाध्यक्षों के अलावा कार्यकर्ताओं से भी बात कर रहे हैं. गठबंधन को लेकर किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले पार्टी यह भी तय कर लेना चाहती है कि गठबंधन होने की स्थिति में समाजवादी पार्टी का वोट बसपा को ट्रांसफर होगा या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.