नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में बयान बहादुरों की कमी नहीं है. एक ओर पीएम मोदी जहां बेधड़क बोलते दिखते हैं तो वहीं उनके नेता भी उन्हीं का अनुसरण करते हैं. ऐसे ही भाजपा के एक बयान बहादुर विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अजीबो गरीब बयान दिया है. माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर विधायक ने कहा कि “डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या ईश्वर ने करवाई है, हालांकि संविधान उसकी हत्या में रुकावट बना था लेकिन आखिरकार ईश्वर उसकी हत्या करने में सफल हो गए.”
ये वही विधायक है जिसने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो इन घटनाओं (रेप) पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है. यह सामाज का स्वाभाविक प्रदूषण है, जिससे कोई भी वंचित नहीं रहने वाला है. सुरेन्द्र सिंह यूपी के बैरिया से बीजेपी के विधायक हैं.
गौरतलब है कि माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी. उसके शरीर पर सात गोलियां लगीं थीं. पुलिस ने गटर साफ कराकर उसमें से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, दो मैगजीन और 22 कारतूस बरामद कर लिये हैं. इस मामले में आरोपी हमलावर सुनील राठी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच विधायक के बयान का मजाक उड़ाया जा रहा है और इससे भाजपा की किरकिरी हो रही है.
इसे भी पढ़े-तो क्या गुजरात पहुंचे मोहन भागवत के निशाने पर मोदी थे
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
