जज, गवर्नर…सब पीएम से डरे हुए हैंः राहुल गांधी

Photo by-PTI

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में दहशत का माहोल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डर से सब खामोश हैं. लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. कर्नाटक में जनादेश को परे रखकर फैसला लिया गया. जज, गवर्नर, प्लानिंग कमीशन से लेकर तमाम बड़े संस्थान बीजेपी से डर गए हैं.

बुधवार की शाम कर्नाटक राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण देने के बाद राजनीति गरमा गई है. विपक्षी दल भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. राज्यपाल द्वारा भाजपा को पहला निमंत्रण दिए जाने के बाद कांग्रेस ने सीजीआई से मुलाकात की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद कांग्रेस ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेस में राहुल गांधी ने भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक बातों को उजागर किया. राहुल गांधी ने बीजेपी को तानाशाह तक बताया.

राज्यपाल से मुलाकात बेअसर

बुधवार को कुमारस्वामी के नेतृत्व में 112 से ज्यादा विधायक राजभवन गए. वहां जानें के बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने की बात कही थी और 117 विधायकों की समर्थन-सूची सौंपी थी. बहुमत से अधिक विधायकों की समर्थन-सूची सौंपने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ और आखिरकार जिस बात का डर कांग्रेस-जेडीएस को सता रहा था, वही हुआ. राज्यापल की ओर से सरकार बनाने का पहला निमंत्रण ना मिलने पर देखना है कि कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा.

Read Also-सीएम बनते हीं येदियुरप्पा का बिग एक्शन

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.