‘राष्ट्रविरोधी’ गाने पर नाचने वाले नाबालिगों पर देशद्रोह का केस, 8गिरफ्तार

पटना। बिहार के रोहतास जिले में पांच नाबालिगों व तीन अन्य पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. बीते शुक्रवार को ईद से एक दिन पहले राष्ट्रविरोधी गाने पर डांस करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि नाबालिग एक ऐसे विवादित गाने पर डांस कर रहे थे, जिसमें मुजाहिदों और भारत की एकता को तोड़ने का जिक्र था.

नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक एक नाबालिग के पिता ने कहा “बच्चे तो इन शब्दों का मतलब भी नहीं जानते, वो तो सिर्फ गाने की धुन सुनकर डांस कर रहे थे.” विवादित गाने पर डांस करते इन बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसके बाद रोहतास पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए. पुलिस ने प्राप्त जानकारी के आधार पर बीते रविवार को मामला दर्ज कर लिया.

एफआईआक के मुताबिक, चंदन ठाठेरा नामक शख्स ने वीडियो को शूट कर वहां के लोकल बजरंग दल नेता  को दिया इसके बाद नेता ने ये वीडियो पुलिस को दिया था. घटना बीते शुक्रवार को शाम करीब 8 बजे के आसपास की है. जब करीब 150 लोगों की भीड़ जिसमें 10 से 22 साल की उम्र के लोग शामिल थे, ईद का जश्न मनाते हुए डीजे पर डांस कर रहे थे. डीजे चलाने वाला आशीष कुमार नामक शख्स इलाके का ही रहने वाला था. आशीष अपने फोन से कव्वालियां बजा रहा था. अचानक ये विवादित गीत बजा और लोग डांस करते रहे. गाने के बोल थे ” ‘हम पाकिस्तानी मुजाहिद,धरती के हैं रखवाले….’ हैं जो कि विवादित गाना है.

रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के मुताबिक अपराधियों पर आईपीसी की धारा 143 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने पर) 122A (देशद्रोह) 153A (नफरत फैलाना) और 295A (गलत भावना से किया गया ) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लिया और पांच नाबालिगों सहित आठ लोगों पर देशद्रोह के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. एसपी ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब में भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-अब राष्ट्रपति भवन में नहीं होगी इफ्तार पार्टी

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.