लखीमपुर खीरी। बदलते भारत के दौर में बदलाव प्रत्येक जगह देखने को मिला रहा है पर नहीं बदलती तो वह दलितों की स्थिति, यह जस की तस नजर आती है इसका ताजा उदहारण उत्तर प्रदेश का है जहां दलितों के साथ छुआछुत आम है.
मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव ककरहा निवासी वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति के दाढ़ी-बाल बनाने से एक नाई द्वारा इनकार किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने जातिसूचक गालियां देकर धमकाने का भी नाई पर आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
ककरहा गांव निवासी संतोष कुमार वाल्मीकि ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि 17 जुलाई को वह अपनी बहन के घर जा रहा था. रास्ते में पसगवां थाना के गांव मछेछा में बस से उतरकर सेविंग कराने के लिए नाई की दुकान पर बैठ गया. आरोप है कि नाई ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए सेविंग करने से इंकार कर दिया. विरोध करने पर पिटाई की धमकी भी दी.
इसके बाद संतोष ने मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिर पसगवां के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी गई. कोई कार्रवाई न होते देख पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
