बाहुबली फेम प्रभास और अनुष्का शेट्टी के रिलेशन के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब है। दोनों के लिंकअप की खबरें काफी वक्त से आ रही है। कहा जाता है कि प्रभास औऱ अनुष्का काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
लेकिन हाल ही में प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने औऱ अनुष्का के रिश्तों पर बात की है। अभी कुछ वक्त पहले ही खबर आई है कि ये दोनों दिसंबर में सगाई करने जा रहे हैं। वहीं अब इन दोनों के बीच क्या है ये अबतक साफ नहीं हो पाया है। प्रभास ने एक इंटरव्यू में कहा कि, वो इन अफवाहों को सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं। वो नहीं जानते कि ये खबरें कहां से आती हैं। इन खबरों से अनुष्का भी परेशान होती होगी, लेकिन अब दोनों ने इन खबरों पर रिएक्शन देना बंद कर दिया है।
प्रभास ने इस दौरान अपने और अनुष्का के रिश्तों को लेकर कहा कि, हम लोग पिछले 9 सालों से एक-दूसरे के दोस्त हैं। हम फैमिली फ्रेंड्स हैं और पिछले काफी सालों से एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन जब ऐसी खबरें आती हैं तो मैं वाकई सोच में पड़ जाता हूं कि क्या सही में हमारे बीच कुछ है। लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। इसके साथ ही प्रभास ने बताया कि इस तरह की बातें अब इंड्स्ट्री में आम हो गई हैं। अगर आप किसी को स्टार के साथ काम करते हो तो आपका नाम उससे जोड़ दिया जाता है।
खैर अब प्रभास की बातें तो कुछ और ही कह रही हैं। इसका मतलब साफ हो चला है कि बाहुबली अपनी देवसेना को फिलहाल प्रभास साहो में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर उनके साथ हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।