बहनजी ने बताया सड़क पर उतर कर संघर्ष क्यों नहीं करतीं

बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने अपने निवास पर बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान बसपा प्रमुख ने मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और उन सवालों का जवाब दिया, जिसको लेकर उनकी आलोचना होती रहती है। बहनजी ने दावा किया कि 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा के नेतृत्व में 2007 से भी मजबूत सरकार बनेगी। साथ ही उत्तराखंड और पंजाब में भी बसपा का प्रदर्शन बेहतर होगा।

 संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर उतरने को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि- संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरने से काम नहीं चलेगा, बल्कि सत्ता परिवर्तन करने से काम चलेगा। जब सत्ता परिवर्तन हो जाएगा तो संविधान बच जाएगा। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सत्ता में बाबा साहेब के विरोधी लोग बैठे हैं तो हम सड़कों पर उतर का क्या करेंगे? हमें सत्ता परिवर्तन करना होगा। अभी केन्द्र व राज्यों में ऐसी सरकारें बैठी हैं जो संविधान के हिसाब से नहीं चल रही हैं तो उसका एक ही रास्ता है कि उनको सत्ता से बाहर करके बी.एस.पी. को सत्ता में लाना तभी संविधान बचेगा व सही ढंग से लागू भी होगा।

 इस दौरान इशारों-इशारों में बसपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को भी जमकर घेरा। अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी विजय नहीं हुई है लेकिन लोग विजय यात्रा निकाल रहे हैं। भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए बहनजी ने कहा कि यूपी में 75 जिले हैं। यहां कोई भी ऐसा दिन नहीं जाता है जब यूपी में समाज के दबे-कुचल लोगों पर अत्याचार नहीं होता हो। ये लोग मीडिया को मैनेज कर लेते हैं, जिसकी वजह से अत्याचार आदि की खबरें बहुत कम सामने आ पाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.