बहुजन छात्र को सशक्त करने के लिए होगा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मेलन

 Programme on Ambedkar

मऊ। डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा कल्याण समिति के द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर युवा छात्र सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. यह आयोजन दो जुलाई को मऊ नगर पालिका कम्यूनिटी हॉल में सुबह 10 बजे किया जाएगा. सम्मेलन एवं संगोष्ठी का विषय ‘वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में युवाओं की भूमिका’ है.

इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व केबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद, विशिष्ट अतिथि एमपी अहिरवार समेत कई अन्य वक्ता भाग लेंगे, इसमें कई मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में समता सैनिक दल के अध्यक्ष बी.डी. सुजात और वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर अपना वक्तव्य देंगे. कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण कुमार एडवोकेट है.

संयोजक प्रवीण कुमार एडवोकेट ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन देश के विभिन्न शहरो के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में आयोजित कराए जाएंगे. बहुजन समाज के छात्रों की ये पहल राष्ट्रीय स्तर पर बहुजन छात्रों को सशक्त करना है. इसमें बहुजन छात्रों के राजनितिक सूझ-बुझ व रणनीति के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर मंथन कर आगे की दिशा और दशा तय की जायेगी.

2 COMMENTS

  1. शानदार इस आयोजन के लिए प्रवीण भाई और उनकी टीम को शुभकामनाएं

  2. Please I am from Haryana but not news of Haryana. so please shows news of Haryana. Ashok ji I have watched all video of Dalit Dastak .Jai bheem

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.