अमेरिका पहुंचना होगा अब आसान

वाशिंगटन. अमेरिका जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए यह खबर खुशखबरी से कम नहीं है. अब वहां पहुंचने के लिए भारतीयों को कोई दिक्कत नहीं होगी और वे आसानी से यहां प्रवेश कर सकते हैं. इसका कारण भारत का अमेरिकी पहल वाले कार्यक्रम में औपचारिक रूप से शामिल होना है.

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत के इंटरनेशनल एक्सीपेडेट ट्रैवलर इनीशिएटिव (ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम) में प्रवेश का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह भारत और अमेरिकी नागरिकों के बीच व्यापार और शैक्षणिक संबंधों को सुगम बनाएगा.

ट्रंप और मोदी के बीच बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीयों और भारतीय अमेरिकियों के व्यवहार और काम की सराहना की है जिससे दोनों देशों को लाभ हुआ. भारत जिस कार्यक्रम से अब जुड़ा है, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन उससे पहले से जुड़े हैं.

ग्लोबल एंट्री अमेरिकी कस्टम और बोर्ड प्रोटैक्शन कार्यक्रम का हिस्सा है जो अमेरिका पहुंचने वाले भारतीयों को यथाशीघ्र प्रवेश की अनुमति देता है. इसका फायदा उन नागरिकों को मिलेगा जिनको लेकर कोई संदेह नहीं है.

चुनिंदा हवाईअड्डों पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों को आव्रजन अधिकारियों द्वारा आव्रजन मंजूरी के लिये कतार में लगने के बजाए ‘आटोमेटिक कियोस्क’ के उपयोग की अनुमति होगी और वे उसके जरिये अमेरिका में प्रवेश कर सकेंगे.

हवाईअड्डों पर सदस्य ‘ग्लोबल एंट्री कियोस्क’ पर पहुंचेंगे और अपना मशीन द्वारा पढ़ने योग्य पासपोर्ट या अमेरिका स्थायी निवासी कार्ड पेश करेंगे, अंगुली निशान के सत्यापन के लिये कियोस्क पर अंगुली लगाएंगे और कस्टम प्रक्रिया पूरी करेंगे. उसके बाद कियोस्क यात्री को रसीद जारी करेगा और सामान के दावे तथा और बाहर निलने का निर्देश देगा.

सीबीपी की वेबसाइट के अनुसार इसके लिये यात्रियों को वैश्विक प्रवेश कार्यक्रम के लिये पहले से मंजूरी ली होनी चाहिए. सभी आवेदनकर्ताओं को इसमें नाम दर्ज कराने के लिये कठिन जांच प्रक्रिया और साक्षात्कार से गुजरना होगा. हालांकि इसके अनुसार ग्लोबल एंट्री का लक्ष्य यात्रियों के अमेरिका प्रवेश को आसान बनाना है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित सदस्यों से आगे की पूछताछ की जा सकती है.

इस सुविधा के लिये जिन हवाईअड्डों का चयन किया गया है, उसमें न्यूयॉर्क, नेवार्क, वाशिंगटन, ऑस्टिन, डल्लास, हयूस्टन, बोस्टन, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजलिस , लास वेगास, मियामी और सिएटल शामिल हैं. अमेरिकी हवाईअड्डों के अलावा, आयरलैंड में डबलिन, कनाडा में वैंकुवर और टोरोंटो व अबू धाबी भी सूची में शामिल है. यात्री इन हवाईअड्डों पर अमेरिकी आव्रजन मंजूरी ले सकते हैं और वह अमेरिका की यात्रा वैसे ही कर सकते हैं जैसा कि घरेलू यात्रा करते हैं. इससे भारतीय यात्रियों को पहले से अधिक सुविधाऐँ प्राप्त होगीं और अमेरिका जाने की जटिल प्रक्रियाओं से छुटकारा मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.