नई दिल्ली। आए दिन एयरलाइन्स कंपनियां कोई न कोई ऑफर निकालती ही रहती हैं. इसी बीच एयर एशिया ने भी एक ऑफर निकाल दिया है. अगर आप विदेश यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह ऑफर काफी फायदे का है. एयर एशिया इंडिया बिग सेल के तहत सभी कर समेत 999 रुपये में टिकट की पेशकश कर रहा है.
एयर एशिया की वेबसाइट के अनुसार, ‘इस ऑफर के तहत यात्री एक मार्च, 2018 से 21 नवंबर, 2018 के बीच यात्रा कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर के तहत टिकट 17 सितंबर, 2017 तक बुक की जा सकती है.’
सीमित सीटों के कारण टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी. इसलिए इस प्रमोशनल ऑफर का फायदा उठाने के ग्राहको को जल्द ही टिकट बुक करानी होगी. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि ग्राहक जितना जल्दी टिकट बुक कराएंगे उन्हें उतना बड़ा सरप्राइज मिलेगा.
एयरलाइन कंपनी 999 रुपये में कोलकाता से बगडोगरा तक की टिकट दे रही है. वहीं, 1099 रुपये में कोच्चि से बेंगलुरू, गोवा से बेंगलुरू, भुवनेश्वर से कोलकाता, गुवाहाटी से इंफाल और हैदराबाद से बेंगलुरू के बीच यात्रा की जा सकती है. इसके अलावा 1399 रुपये में रांची से कोलकाता, 1499 में पुणे से बेंगलुरू, 1699 रुपये में दिल्ली से श्रीनगर, 1999 रुपये में जयपुर से हैदराबाद और 3199 रुपये में चंडीगढ़ से बेंगलुरू का टिकट बुक कराया जा सकता है. इसके अलावा विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 1999 रुपये से लेकर के 2999 रुपये तक का टिकट भी कंपनी दे रही है. यह ऑफर केवल चुनिंदा रूट पर उपलब्ध है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।