31 जनवरी, 11 बजे, मंडी हाउस दिल्ली से होगा रोस्टर के खिलाफ बहुजनों का इंकलाब

1121

नई दिल्ली। 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर 31 जनवरी, गुरुवार को पूरा बहुजन समाज सड़क पर आने को तैयार है. विश्वविद्यालयों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के शोधार्थियों को नौकरी में आने से रोकने और इस वर्ग के शिक्षकों के प्रोमोशन से रोकने की साजिश के खिलाफ पूरे बहुजन समाज ने मोर्चा खोल दिया है. बहुजन समाज के तमाम संगठन एक साथ मिलकर रोस्टर का विरोध करेंगे. यह विरोध प्रदर्शन मंडी हाउस से सुबह 11 बजे शुरू होगा, जहां से संसद मार्ग तक मार्च किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन को तमाम नेताओं का भी समर्थन मिला है.

इस बीच देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक 31 जनवरी को छुट्टी लेकर 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे. जेएनयू के शिक्षक संघ के बैनर तले संसद मार्च में शामिल होंगे. जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में ‘जॉइंट फोरम फॉर एकेडेमिक एंड सोशल जस्टिस’ के तहत अनुसूचित जाति, जन जाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमे बड़ी संख्या में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया.

सभी प्राध्यापकों ने यह निर्णय लिया कि वे जेएनयू शिक्षक संघ के बैनर तले आगामी 31 जनवरी को मंडी हॉउस से संसद तक होने वाले आक्रोश मार्च में शामिल होंगे. सभी विधार्थियों ने यह निर्णय लिया की वे जेएनयू स्टूडेंट यूनियन एवं अन्य छात्र संगठनों के बैनर तले इस मार्च में भाग लेंगे. सभी प्राध्यापकों ने इस बात पर चिंता व्यक्त कि की विभागवार रोस्टर लागु होने से भारतीय संविधान द्वारा प्रदत आरक्षण पूरी तरह खत्म हो जायेगा और सभी आरक्षित वर्गों हेतु उच्च शिक्षण संस्थानों के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे. उन्होंने लोक सभा एवं राज्य सभा के सभी सांसदों एवं सम्बन्धित मंत्रियों एवं संसदीय समिति के सदस्यों से मिलकर सरकार से इस सम्बन्ध में यथाशीघ्र बिल लाकर एवं उसे संसद में पास करवाने का अनुरोध करेंगे.

बैठक के बाद प्राध्यापको के अनुरोध पर प्रोफेसर अतुल सूद, अध्यक्ष जेएनयू शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के पुरे शिक्षक समुदाय के साथ इस संसद मार्च में शामिल होने का आश्वासन दिया. सभी प्राध्यापकों ने यह भी निर्णय लिया की वे 31 जनवरी को सामूहिक रूप से आकस्मिक अवकाश (सी.एल.) लेंगे और इस मार्च में शामिल होंगे. विदित हो की यूजीसी द्वारा देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों के शैक्षणिक पदों में आरक्षण हेतु विभागवार रोस्टर लागू करने के आदेश के खिलाफ पुरे देश के सैकड़ों संगठन ‘जॉइंट फोरम फॉर एकेडमिक एंड सोशल जस्टिस के बैनर तले आगामी 31 जनवरी को दिल्ली में आक्रोश मार्च कर रहे है. यह मार्च 11 बजे दिन में मंडी हॉउस से शुरू होकर संसद मार्ग तक जायेगा.

13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ प्रदर्शन करते बनारस हिन्दू विवि के विद्यार्थी
13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ प्रदर्शन करते बनारस हिन्दू विवि के विद्यार्थी

गौरतलब है कि देश भर में 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ आंदोलन हो रहा है. दिल्ली के अलावा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद युनिवर्सिटी, गोरखपुर युनिवर्सिटी सहित देश भर में बहुजन समाज के शिक्षक और शोधार्थी सड़कों पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.