नई दिल्ली। गौतम बुद्ध नगर यानि की ग्रेटर नोएडा में इन दिनों 14वां ऑटो एक्सपो चल रहा है. इसमें तरह-तरह की गाड़ियां आई हैं. गाड़ियों की इस भीड़ में मेले के दूसरे दिन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (twenty two motors pvt ltd) ने अपना स्कूटर लांच किया. इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका माइलेज है. कहा जा रहा है कि स्कूटर से 4 से 5 किमी की दूरी तय करने का खर्च करीब 1 रुपए आएगा. स्कूटर की कीमत 74,740 रुपये है.
कंपनी की तरफ से बताया गया कि स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है जिसकी मदद से इसे दूर से भी खोजा जा सकता है. स्कूटर में 100 प्रतिशत एलईडी लैंप, ट्विन डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वायरलेस बैटरी, स्मार्ट एप, क्रूज कंट्रोल एवं रिवर्स मोड समेत कई अन्य फीचर दिये गये हैं. इसके लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं इस स्कूटर की डिलीवरी इस साल दूसरी तिमाही से शुरू हो जाएगी. स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी है जिसे पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. पूरी तरह चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 80 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।