आंधी-बारिश में 45 की मौत, 24 घंटों में अभी और…

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। तेज आंधी-तूफान व बिजली गिरने से अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में आंधी-तूफान ने एक बार फिर तांडव कोहराम मचाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दोनों राज्यों में अबतक 45 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 17 बिहार, 15 उत्तर प्रदेश और झारखंड में 13 लोगों की मौत बिजली गिरने व आंधी तूफान की वजह से हुई है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम का कहर अभी तक थमा नहीं है क्योंकि मौसम विभाग ने नोटिस जारी कर आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आसपास के अन्य जिलों में इसका प्रभाव ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग ने इस बात की भी आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में आंधी तूफान और बारिश के बीच बिजली गिर सकती है.

यूपी में भी अलर्ट

इतना ही नहीं बिहार के अलावा मौसम विभाग ने यूपी में अगले 24 घंटे में बाराबंकी, कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ में दोबारा तूफान की चेतावनी जारी की है. राजधानी दिल्ली में भी मौसम विभाग ने आंधी की सूचना दी है. यहां 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तूफ़ान आ सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 24 घंटे में मरने वाले लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

Read Also-तूफ़ान की चेतावनी या बिजली गिरने पर क्या करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.