समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और कहा की उन्होंने योग को राजनीतिक रंग दे दिया और अब धर्म से जोड़कर इसे धार्मिक रंग दे दिया जा रहा है. वर्तमान सरकार योग के साथ राजनीति करने पर लगी है.
आजम खां ने संवाददाताओं से कहा कि एक्सरसाइज के लिए साइकिल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि साइकिल गरीबो की निशानी है और उसे हर धर्म हर जाति का व्यक्ति इस्तेमाल करता है जबकि मोदी और उनकी पार्टी योग को राजनीतिक और धार्मिक मुद्दा बनाने पर तुली हैं.
उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का कर्जा माफ हो चुका है, हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी मिलनी थी वह वादा जुमला साबित हो चुका है. कानून व्यवस्था चरमरचा रही है किसान गोली खा रहे हैं. आप मौजूदा सरकार को देख लें जिनके राज में बलात्कार लगातार रोजाना सामने आ रहीं हैं. तंज कसते हुए कहा कि अपराध खत्म हो गया है, विकास इतना हुआ है की कुछ पूछिये मत.
गौरतलब है कि मोदी सरकार पर योग के साथ राजनीति करने के सवाल लगातार उठते रहे हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।