नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार मिली और इसके बाद ये खबर सामने आई कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबरें ये भी सामने आईं कि टीम इंडिया दो धड़ो में बटी हुई है. इसमें से एक ग्रुप विराट कोहली का तो दूसरा ग्रुप रोहित शर्मा का था. गल्फ न्यूज की मानें तो रोहित शर्मा के ग्रुप को विराट कोहली और रवि शास्त्री के फैसले नागवार गुजरे थे. कई मौकों पर रोहित शर्मा ने विराट के फैसले पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद से ही दोनों में मतभेद बढ़ते चले गए. सेमीफाइनल मैच में मो. शमी को बैठाए जाने के फैसले से रोहित शर्मा और उनके ग्रुप के साथी नाराज थे. इसके पीछे वजह ये थी कि शमी ने चार मैचों में 14 विकेट लिए थे और अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं रवींद्र जडेजा को विश्व कप के कई मैचों में मौका नहीं दिए जाने पर भी मतभेद था. हालांकि जडेजा ने सेमीफाइनल में कमाल की पारी खेली थी और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था पर भारतीय टीम फिर भी हार गई.
हालांकि सेमीफाइनल की टीम पर नजर डाली जाए तो इसमें सच्चाई नजर आती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जब जडेजा चौके-छक्के लगा रहे थे तब रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से उनका उस्ताह बढ़ा रहे थे. गल्फ न्यूज की मानें तो सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा के गुट ने विराट को कप्तानी से हटाने की बात की कही. गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी माना था कि कुछ खिलाड़ी एक टीम यूनिट के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी बातें हो जाती हैं. आपको बता दें कि विराट ने कभी भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है.
Read it also-कुलभूषण जाधव केस में भारतीय वकील हरीश साल्वे ने पाकिस्तान के वकील की उड़ाई धज्जियां

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।