
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न को लेकर एक और शर्मनाक मामला सामने आया है. हाल ही में बुलंदशहर में एक दलित युवक व मुस्लिम लड़की के शादी होने पर गांव के लोग भड़क गए हैं. इसके बाद दलित व्यक्ति के परिवार को प्रताड़ित किया गया. पीड़ित का आरोप है कि भरी पंचायत में उसे बेइज्जत करते हुए थूक कर चाटने को कहा गया.
पीड़िता परिवार का कहना है कि ‘पंचायत की बैठक के दौरान मुझे थूक चाटने को कहा गया. साथ ही मुझे गांव छोड़कर चले जाने का भी आदेश दिया गया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत ने मेरी पत्नी और बेटी को नग्न कर गांव में घुमाने का भी फरमान सुनाया है जिसके बाद मैने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मामला सामने आने पर जिले के एसपी देहात ने कहा, ‘हमें एक दलित शख्स की तरफ से शिकायत मिली है कि उसे थूककर चाटने को कहा गया क्योंकि उसके बेटे ने एक मुस्लिम लड़की से शादी की है. हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.’ इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और नव दंपति को छुपाकर रखा गया है.
इसे भी पढ़ें-शादी में नाच रहे दलित युवक को मारी गोली
दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
