तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य के गरीब दलित परिवारों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह पैसा दलित सशक्तिकरण स्कीम के तहत बतौर आर्थिक सहायता दिया जाएगा। इस साल इस योजना के तहत सभी 119 विधानसभा सीटों से 100-100 परिवारों का चयन किया जाएगा। योजना के तहत इस साल 1200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार ने गरीब दलितों के सशक्तिकरण के तहत अगले 4 साल में 40 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की योजना बनाने का दावा किया है। यह फैसला रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में हुई दलित सशक्तिकरण स्कीम पर हुई बैठक में लिया गया।
मुख्यमंत्री के मुताबिक इस योजना का लाभ राज्य के कुल 11900 परिवारों को मिलेगा। यह राशि सीधे इन लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके साथ ही इस योजना के रखरखाव पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सीएम केसीआर ने जानकारी दी है इस दलित सशक्तिकरण नीति के तहत इस बजट में 1200 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो सरकार 300 करोड़ अतिरिक्त देने को तैयार है। सीएम केसीआर ने इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों के दलित परिवारों को अलग-अलग चिह्नित करने की बात कही है। भाजपा ने इस बैठक का बहिष्कार किया।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
