नई दिल्ली। अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. भारत सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप देने के लिए आवेदन मंगवाए है. इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रों की पढ़ाई के दौरान होने वाले खर्च को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय देता है.
जिन भारतीय मेधावी छात्रों ने बीटेक, एमबीबीएस, एमबीए, एमडी, एमए, एमकॉम, एलएलबी या 12वीं कक्षा से ऊपर पढ़ने वाले छात्रों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में दाखिला लिया है, वे भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता शिक्षा योजना 2017-18 के तहत इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता- इसके लिए वही छात्र पात्र हैं, जो 12 वीं पास करके उपरोक्त किसी प्रोग्राम के पहले वर्ष में हैं और जिनकी पारिवारिक आय 4.5 लाख रूपए वार्षिक आय से कम हो.
कैसे करें आवेदनः केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे.
धनराशिः छात्रवृति के तहत ट्यूशन फीस, पुस्तक व स्टेशनरी का खर्च तथा कंप्यूटर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.
इस वेबसाइट से होगा आवेदनः https://scholarships.gov.in/
इस लिंक पर होगा रजिस्ट्रेशनः https://scholarships.gov.in/newStudentRegFrm
आवेदन करने की अंतिम तिथिः 31 अक्टूबर 2017
फॉर्म भरने से पहले अपने बैंक की पूरी जानकारी या पासबुक अपने साथ रखें. स्कॉलरशिप से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (0120 – 6619540) भी दिया गया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।