अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

Scholarship

नई दिल्ली। अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. भारत सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप देने के लिए आवेदन मंगवाए है. इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रों की पढ़ाई के दौरान होने वाले खर्च को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय देता है.

जिन भारतीय मेधावी छात्रों ने बीटेक, एमबीबीएस, एमबीए, एमडी, एमए, एमकॉम, एलएलबी या 12वीं कक्षा से ऊपर पढ़ने वाले छात्रों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में दाखिला लिया है, वे भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता शिक्षा योजना 2017-18 के तहत इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता- इसके लिए वही छात्र पात्र हैं, जो 12 वीं पास करके उपरोक्त किसी प्रोग्राम के पहले वर्ष में हैं और जिनकी पारिवारिक आय 4.5 लाख रूपए वार्षिक आय से कम हो.

कैसे करें आवेदनः केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे.

धनराशिः छात्रवृति के तहत ट्यूशन फीस, पुस्तक व स्टेशनरी का खर्च तथा कंप्यूटर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

इस वेबसाइट से होगा आवेदनः https://scholarships.gov.in/

इस लिंक पर होगा रजिस्ट्रेशनः https://scholarships.gov.in/newStudentRegFrm

आवेदन करने की अंतिम तिथिः 31 अक्टूबर 2017

फॉर्म भरने से पहले अपने बैंक की पूरी जानकारी या पासबुक अपने साथ रखें. स्कॉलरशिप से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (0120 – 6619540) भी दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.