नई दिल्ली। देश के जाने माने बाल साहित्यकार दिविक रमेश को बाल साहित्य पुरस्कार-2018 के लिए चुना गया है. साहित्य अकादेमी ने इसके लिए देश भर से 23 लेखकों को चुना है. इन लेखकों को भी अलग-अलग भाषा के लिए सम्मानित किया जाएगा. बाल साहित्य पुरस्कार मिलने की घोषणा होने पर दिविक रमेश काफी खुश हैं.
दिविक रमेश ने शुक्रवार को फेसबुक पर जानकारी शेयर करते हुए साहित्य अकादेमी के साथ-साथ अपने श्रेष्ठ-गुरूजनों का आभार व्यक्त किए. वे लिखते हैं कि “ मित्रो! छोटी-बड़ी सब खुशियां साझा करता रहा हूं. दिखावा मुझे करना नहीं आता,शायद इसीलिए. हालंकि यह सामाचार फेसबुक के माहिर मेरे एक आत्मीय जन ललित लालित्य के माध्यम से आपमें से बहुतों तक पहुंच चुका/रहा है तो भी स्वयं मुझे आप सब की शुभकामनाओं के फलस्वरूप प्राप्त इसे साझा करते हुए खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है. इस प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार की सबसे पहले बधाई सहित प्रामाणिक सूचना मुझे मेरे बहुत ही प्रियजन कुमार अनुपम, देवेंद्र कुमार देवेश और ज्योतिकृष्ण वर्मा से मिली. माननीय उपाध्याक्ष प्रिय माधव कौशिक जी की गर्मजोशी से भरी बधाई का शानदार उपहार मिला. माननीय सचिव श्री के. श्रीनिवासराव के इन शब्दों ने तो जैसे मुझे भीतर तक छू लिया है”.
अकादेमी की ओर से लेखकों को 14 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए ताम्रफलक व 50 हजार पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा. बता दें कि दिविक रमेश देश के प्रसिध्द बाल साहित्यकार हैं.
इसे भी पढ़ें-कश्मीर में आजादी, आजादी का शोर, भड़की बीजेपी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।

हार्दिक धन्यवाद।