नई दिल्ली। शनिधाम वाले बाबा दाती महाराज पर रेप का आरोप लगने के बाद फरार हो गए थे लेकिन आखिरकार उन्होंने मीडिया में आकर कहा कि जो भी आरोप लगे हैं वो आपके सामने हैं. मैं उस बिटिया पर आरोप नहीं लगाऊंगा. वो मेरी बेटी है और मैंने गलती की है तो पुलिस जांच करेगी और जांच में सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 25 वर्षीय युवती (शिष्या) ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज और उसके चेलों पर बलात्कार का आरोप लगाया था. यह मामला दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में दर्ज कराया गया था. युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की शिष्या थी. लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई.
साथ ही यह खबर आ रही है कि, मामला जिला पुलिस से अपराध शाखा को दे दिया गया है. पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला अपराध शाखा को हस्तांतरित कर दिया गया है, हालांकि अभी उन्हें आधिकारिक आदेश नहीं मिले हैं. आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या के महंत ने नग्न युवती के साथ ली सेल्फी, तस्वीर वायरल
