Friday, May 9, 2025
Homeराजनीतिराहुल की कार पर पथरावः BJP महामंत्री सहित 4 लोग हुए गिरफ्तार

राहुल की कार पर पथरावः BJP महामंत्री सहित 4 लोग हुए गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव का मुद्दा गरमा गया है. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है. खुद राहुल गांधी ने इसके लिए संघ-बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन हमलों से वे डरने वाले नहीं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. इस बीच पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के मामले में बीजेपी नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कहा कि जयेश दर्जी मुख्य आरोपी हैं.

इस हमले की पीएम मोदी की ओर से निंदा नहीं होने पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हमला कराते हैं वे उसकी निंदा क्यों करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के वर्कर ने इतना बड़ा पत्थर मारा मेरी कार पर. मेरे पीएसओ को लगी. राहुल ने कहा कि यही पीएम मोदी और बीजेपी की राजनीति का तरीका है इसमें क्या कहा जा सकता है. वे लोगों की आवाज बुलंद करते रहेंगे. इन्हें जो करना है करने दीजिए.

कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पत्थर मारने को सोची समझी साजिश ते तहत हमला करार दिया है. गुलाब नबी आजाद ने कहा- जो घटना गुजरात में घटी उस घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. कई हफ्तों से देश में और देश के कई हिस्सों में बाढ़ आई हुई है.

असम गुजरात राजस्थान विशेष रूप से प्रभावित हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन-चार दिन के दौरे पर थे कि लोगों की समस्या समझें. आजतक के मुताबिक राहुल गांधी बनासकांठा गए जहां पर खुद मुख्यमंत्री 3 दिन बाद गए थे. जब वह दौरा कर रहे थे धनेरा में वही लाल चौक में 3 हजार लोग खड़े थे जो राहुल का स्वागत कर रहे थे. आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की तरफ से उस बैठक को बाधित करने की पूरी कोशिश की गई लेकिन राहुल गांधी बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं हुए और अपना काम करते रहे.

जब लाल चौक से वह निकल गए थे तो RSS और BJP की सोची समझी साजिश के तहत एक मोड़ पर राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला किया गया. राहुल की कार का कांच नीचे उतर आया था लेकिन पिछला कांच जहां पर पीएसओ बैठता है वहीं बहुत बड़ा बोल्डर पिछले कांच पर फेंका गया. कांच टूट के गाड़ी के अंदर गिर गया इस तरह का जानलेवा हमला राहुल गांधी पर किया गया जिसकी हम निंदा करते हैं.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content