बंगलुरू। कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्याशी येदुरप्पा और रेड्डी बंधुओं के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम मोदी को जमकर घेरा. लेकिन इस दौरान केंद्र की राजनीति से जुड़े एक सवाल का जवाब देकर राहुल गांधी ने देश भर के लोगों को एक संदेश दे दिया है.
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने बतौर पीएम अपनी उम्मीदवारी पर सीधा जवाब दिया. पत्रकार ने पूछा कि अगर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़ी पार्टी बन कर उभरती है तो क्या वो पीएम बनेंगे? इस पर राहुल ने सीधे कहा- ‘हां, क्यों नहीं.’ राहुल ने कहा कि कुछ राज्यों में हम अगर अपनी रणनीति पर काम करेंगे तो शायद ही कांग्रेस को साल 2014 सरीखे परिणाम मिलें. उन्होंने कहा कि मेरा आंकलन सही होगा और साल 2019 में नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे.
राहुल गांधी के इस जवाब के बाद देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. तो वहीं उन्होंने यह भी संदेश दे दिया है कि 2019 का लोकसभा चुनाव सीधे-सीधे मोदी बनाम राहुल गांधी होने जा रहा है. यह पहली बार है जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने को लेकर बयान दिया है. ऐसा इसलिए भी है कि गुजरात के बाद अब कर्नाटक में भी भले ही स्थानीय चेहरे चुनाव लड़ रहे हों, सीधा मुकाबला राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी के बीच दिख रहा है. संभव है कि राहुल गांधी को यह अहसास हो गया हो कि जब तक वो सीधे तौर पर मोदी को चुनौती नहीं देंगे तब तक बात बनने वाली नहीं है. शायद इसी वजह से राहुल गांधी ने इस संशय को दूर कर दिया है ताकि कार्यकर्ताओं में उत्साह फूंका जा सके.
इसे भी पढ़ेः कर्नाटकः लगातार दूसरे ओपीनियन पोल में भी भाजपा को झटका, कांग्रेस आगे
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
