
पटना। बिहार के छपरा जिला के एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप करने की दर्दनाक घटना सामने आई है. आरोप है कि 10वीं की छात्रा के साथ करीब 18 लोगों ने रेप किया और इस घटना में स्कूल का प्रिंसिपल भी शामिल है. मामला सामने आने के बाद लोगों में स्कूल के प्रति गुस्सा फूट पड़ा है.
अमर उजाला की खबर के मुताबिक सारण जिला मुख्यालय छपरा के दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन में छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ इलाके की है. पीड़ित छात्रा के बयान पर प्रिंसिपल, दो शिक्षक और 15 छात्रों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल, एक शिक्षक और दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि प्रिंसिपल छात्रा के साथ पिछले सात महीने से दुष्कर्म कर रहा था. शुक्रवार की सुबह पीड़ित छात्रा ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह तथा महिला थानाध्यक्ष इंद्रा रानी ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित छात्रा 10वीं में पढ़ती है. पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया है. इस मामले में शनिवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-रेप केसः मिथुन के बेटे व पत्नी को हाईकोर्ट से झटका
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।