देश में कोरोना की विकट स्थिति को देखते हुए भारत की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने मिलजुल कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। रविवार 2 मई को देश की 13 प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने संयुक्त रूप से कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष अपील की है। इन लोगों ने मिलजुल कर कहा है कि पूरे भारत में गरीबों एवं सामान्य नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, देशभर में मुफ्त टीकाकरण की आवश्यकता है।
विपक्षी पार्टियों के इन नेताओं ने अपील जारी की है कि केंद्र सरकार को देशभर के अस्पतालों में ना केवल मुफ़्त व निर्बाध ऑक्सीजन सुनिश्चित करना चाहिए बल्कि देश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क एवं अनिवार्य टीकाकरण करवाना चाहिए। औपचारिक अपील जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि “हमारे देश में महामारी के बेकाबू ढंग से बढ़ते जाने के समय हम केंद्र सरकार से देशभर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।”
सोनिया गांधी, एचडी देवेगौड़ा, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी एवं हेमंत सोरेन जैसे महत्वपूर्ण नेताओं सहित डीएमके प्रमुख स्टालिन एवं बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मायावती ने भी या मांग रखी है। इनके अलावा फारूक अब्दुल्लाह, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी और डी के राजा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार से कहा है कि मुफ्त और अनिवार्य टीकाकरण के लिए 35000 करोड रुपए का बजट आवंटित किया जाना चाहिए।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
