
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। कथित तौर पर भाजपा से नाराज चल रहे पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश भर में 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा से सीटें नहीं मिलने से नाराज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 5वें 6वें और 7वें चरण की सीटों से 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की। राजभर ने वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ में भी प्रत्याशी उतारा है। उनका दावा है कि वह किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए मैदान में हैं।
हालांकि बीच चुनावी मंझधार में ओमप्रकाश राजभर का यह फैसला चौंकाने वाला है। वह भाजपा से नाराज होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जिन 39 लोकसभा सीटों के लिए अपने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, वह किसी और कहानी की ओर इशारा कर रही है। गठबंधन के नेताओं का आरोप है कि राजभर भाजपा से झूठी नाराजगी दिखा रहे हैं। असल में वह अपने प्रत्याशी उतार कर महागठबंधन का वोट काटने का काम करेंगे ताकि भाजपा को फायदा हो सके। उनका यह भी आरोप है कि इसके लिए भाजपा और ओमप्रकाश राजभर के बीच सांठ गांठ हुई है। ऐसे में देखना यह है कि उत्तर प्रदेश के मतदाता क्या फैसला लेते हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
