छात्रों के लिए राहत की खबर है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने बुक्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने से फिलहाल इंकार कर दिया है. एनसीईआरटी ने कहा है कि किताबों की कीमतों में वृद्धि की कोई संभावना नहीं है. एनसीईआरटी के निदेशक हृषिकेश सेनापति ने एक बयान में बताया कि एनसीईआरटी की किताबों की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरों का फायदा कुछ तत्व जमाखोरी और किताबों की कृत्रिम कमी पैदा करके उठा सकते हैं.
किताबों की कीमतों में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी की सभी किताबें मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए एनसीईआरटी पोर्टल पर उपलब्ध हैं.
एनसीईआरटी की तरफ से यह स्पष्टीकरण ऐसी खबरों के बीच में आया है, जिनमें यह कहा गया था कि परिषद किताबों की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बना रही है. इसको लेकर कई वर्गों द्वारा चिंता जताई गई थी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
