मुन्ना बजरंगी की हत्या के लिए जेल में ऐसे पहुंचा था हथियार

मुन्ना बजरंगी (फाइल फोटो)

लखनऊ। मुन्ना बजरंगी की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जेल में हथियार कैसे पहुंचा था, यह एक बड़ी पहेली बनी हुई थी, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है. दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक जांच के बाद यह बात सामने आई है कि पिस्टल को टिफिन में बंद कर के जेल के भीतर पहुंचाया गया था.

यह भी कहा जा रहा है कि बागपत जेल में हत्या के बाद आरोपी सुनील राठी नहाया था, ताकि उसके शरीर में गन पाउडर का कोई सबूत न रहे. राठी ने अपने कपड़े भी धुलवा दिए थे, ताकि फोरेंसिक जांच के दौरान पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले. इन तमाम गतिविधियों में अपराधियों ने जेल में सीसीटीवी नहीं होने का भी भरपूर फायदा उठाया.

इससे पहले एफआईआर से भी कई नई जानकारियां मिली थी. हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को खोजने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. सूचना के आधार पर पुलिस ने जेल के गटर से एक बड़े चुंबक की मदद से पिस्टल को बरामद किया. इस दौरान पुलिस को कई कारतूस भी मिले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.