गौरी लंकेश की हत्या के बाद से ही फिल्म अभिनेता प्रकाश राज पीएम मोदी के कठोर आलोचक बन गए हैं. एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है, लेकिन इस बार उनके निशाने पर मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 के में फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने कहा कि वह मानते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हिंदू नहीं है.
अपने बयान पर तर्क देते हुए प्रकाश राज ने कहा कि जब मोदी सरकार का कोई मंत्री किसी एक धर्म का पूरी तरह से सफाया करने की बात कहता है और प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के अध्यक्ष चुप रहते हैं तो उनके हिंदू होने पर सवाल उठाने को कैसे गलत ठहराया जा सकता है. प्रकाश राज के इस बयान पर भाजपा खेमे में विरोध शुरू हो गया है.
यह पहला मौका नहीं है जब प्रकाश राज ने मोदी को लेकर निशाना साधा है, बल्कि वो लगातार तमाम मुद्दों को लेकर पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. प्रकाश राज ने पहली बार पीएम मोदी की तब खुलकर आलोचना की थी, जब गौरी लंकेश की उनके घर के बाहर हुई हत्या के बाद मोदी ने कोई टिप्पणी नहीं की. इस हमले में हिन्दू कट्टरपंथियों का नाम आने से अभिनेता ने भाजपा सरकार पर हमला तेज कर दिया था. प्रकाश राज गौरी लंकेश के करीबी मित्र थे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
