नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को लेकर 15 अगस्त से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों से एक अपील की. प्रधानमंत्री मोदी के न्यू इंडिया (नया भारत) की सोच
को लेकर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा था. तमाम राज्यों ने इसे माना भी, लेकिन इस फैसले को लेकर मोदी की राह में पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आ खड़ी हुईं. बनर्जी के पश्चिम बंगाल में स्कूलों को केंद्र के इस सर्कुलर को मानने पर रोक लगा दी गई है.
ममता के इंकार के बाद असहज हुए केंद्र सरकार ने अपना विरोध दर्ज कराया, लेकिन ममता बनर्जी मोदी के खिलाफ खड़ी रहीं. केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर
प्रकाश जावडेकर ने ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. असहज हुए जावडेकर ने कहा कि यह
सेक्यूलर एजेंडे का हिस्सा है, राजनीतिक पार्टी का एजेंडा नहीं. हालांकि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि ऐसे सर्कुलर जारी कर केंद्र सरकार अपने एजेंडे को राज्यों पर थोप रही है, जिसे वह कत्तई नहीं मानेंगी.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
