नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को लेकर 15 अगस्त से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों से एक अपील की. प्रधानमंत्री मोदी के न्यू इंडिया (नया भारत) की सोच
को लेकर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा था. तमाम राज्यों ने इसे माना भी, लेकिन इस फैसले को लेकर मोदी की राह में पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आ खड़ी हुईं. बनर्जी के पश्चिम बंगाल में स्कूलों को केंद्र के इस सर्कुलर को मानने पर रोक लगा दी गई है.
ममता के इंकार के बाद असहज हुए केंद्र सरकार ने अपना विरोध दर्ज कराया, लेकिन ममता बनर्जी मोदी के खिलाफ खड़ी रहीं. केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर
प्रकाश जावडेकर ने ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. असहज हुए जावडेकर ने कहा कि यह
सेक्यूलर एजेंडे का हिस्सा है, राजनीतिक पार्टी का एजेंडा नहीं. हालांकि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि ऐसे सर्कुलर जारी कर केंद्र सरकार अपने एजेंडे को राज्यों पर थोप रही है, जिसे वह कत्तई नहीं मानेंगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।