Wednesday, July 9, 2025
HomeTop Newsरेलवे में अप्रेंटिस के निकली हजारों पद पर भर्ती

रेलवे में अप्रेंटिस के निकली हजारों पद पर भर्ती

 रेलवे रिक्रूटमेंट सेल मुंबई ने वर्ष 2021-22 के लिए अप्रैंटिस के लिए 3591 पदों पर भर्ती निकालते हुए आवेदन मांगा है। नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थी रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रकिया के तहत विभिन्न विभागों में इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन, पासा, वेल्डर, डीजल मैकेनिक समेत कई पदों पर भर्ती होनी है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2021 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जून 2021 है।

अगर वैकेंसी डिटेल्स की बात करें तो मुंबई डिवीजन में- 738 पोस्ट, वडोदरा डिविजन में– 489 पोस्ट, अहमदाबाद डिविजन में– 611 पोस्ट, रतलाम डिविजन में– 434 पोस्ट, राजकोट डिविजन में– 176 पोस्ट, भावनगर डिविजन में- 210 पोस्ट, लोअर परेल डब्लयू/शॉप में– 396 पोस्ट, महालक्ष्मी डब्लयू/शॉप में– 64 पोस्ट के अलावा भावनगर डब्लयू/शॉप में– 73 पोस्ट, दाहोद डब्लयू/ शॉप में-187 पोस्ट, प्रताप नगर डब्लयू/ शॉप वडोदरा में– 45 पोस्ट, साबरमती इंजीनियरिंग डब्लयू/ शॉप, अहमदाबाद में– 60 पोस्ट, साबरमती इंजीनियरिंग सिग्नल डब्लयू/शॉप, अहमदाबाद में– 25 पोस्ट और हेडक्वार्ट्स कार्यालय में– 83 पदों पर भर्ती निकली है।

उम्र सीमा और योग्यता
जहां तक उम्र सीमा और योग्यता की बात है तो उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। और उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य जाति के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

योग्य उम्मीदवार का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा जो कि प्राप्त अंकों के प्रतिशत के औसत पर आधारित होगा। उम्मीदवार के 10वीं क्लास और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content