कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन फेल, सरकार गिरी

नई दिल्ली। कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन वाली सरकार गिर गई है. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपित शासन लगाने की बात सामने आई है. हालांकि इसको लेकर महबूबा मुफ्ती ने गुजारिश की है. सरकार गिरने के बाद पीडीपी की ओर से कहा जा रहा है कि बीजेपी की नाकामी की वजह से कश्मीर में हालात बिगड़ रहे थे. इसको लेकर दोनों ही दलों में खटर-पटर चल रही थी.

दुसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज मंगलवार को दिल्ली में राज्य के सभी बड़े पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया.

कुछ ही देर में महबूबा का इस्तीफा…

गठबंधन टूटने के बाद आज 19 जून की शाम को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने पद से इस्तीफा देंगी. BJP कोटे के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बीजेपी ने समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को सौंप दी है. फैसले के बाद बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि हमनें गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर के तीन साल के कामकाज, सभी एजेंसियों से राय लेकर ये फैसला किया है.

Read Also-‘महबूबा की मनमानी’ के कारण जम्मू में बढ़ी फायरिंगः बीजेपी विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.