नई दिल्ली। आखिरकार तीन साल के बाद कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की सरकार गिर गई. इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि हमनें कश्मीर के भविष्य का फैसला पहले ही कर दिया था. इतना ही नहीं कांग्रेस व अन्य नेताओं ने कश्मीर में विफल सरकार की गलती को गिनाया और कहा कि कश्मीर की बर्बादी के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.
कश्मीर में जो हुआ बिलकुल ठीक हुआ…
सरकार गिरने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने बयान में कहा, ‘बीजेपी और पीडीपी ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद कर दिया है. 3 साल की बीजेपी और पीडीपी की सरकार में जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए हैं. बीजेपी और पीडीपी दोनों को ही सरकार चलाने का अनुभव नहीं था और जम्मू कश्मीर में अब जो हुआ वो बिलकुल ठीक हुआ’. कांग्रेस की ओर से कुल मिलाकर दोनों ही सरकार को विफल बताया. इस दौरान पीडीपी का बचाव करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पीडीपी को जमकर बदनाम कर रही है.
हालही में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी व सेना जवान औरंगजेब की आतंकियों द्वारा हत्या के बाद सरकार घिर गई थी. इससे कश्मीर के हालात और भी बिगड़ चुके थे.
पीडीपी नेता नईम अख्तर ने महबूबा के इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें भी कुछ ज्यादा समझ नहीं आ रहा है. पार्टी बैठक में ही बात होगी कि आगे क्या करना है. जबकि कांग्रेस ने पीडीपी के साथ गठबंधन करने से साफ तौर पर मना कर दिया है.
जबकि कश्मीर में हुई बदहाल व्यवस्था के लिए बीजेपी ने पीडीपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी का कहना है कि कश्मीर के हित को देखते हुए पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया है. हमें ऐसी पार्टी के साथ सरकार नहीं बनानी. फिलहाल हम कश्मीर में राज्यपाल शासन की मांग करते हैं. फिलहाल अब यह देखना है कि इस्तीफा देने के बाद कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती क्या कहती हैं.
इसे भी पढ़ें-आम लोगों का अपमान कर रही बीजेपीः मायावती

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
