बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा पर लगाए बड़े आरोप

लखनऊ। एक बार फिर मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी को जनविरोधी करार दिया है. इनका कहना है कि भाजपा देश की आम जनता का अपमान कर रही है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा देश की सवा सौ करोड़ ग़रीब, मज़दूर, किसान व मेहनतकश आमजनता के दुःख-तकलीफ व महँगाई की जबर्दस्त परेशानी एवं उनकी गरीबी की घोर अनदेखी करते हुये पेट्रोल-डीजल पर शुल्क कम नहीं करने को ‘‘जनविरोधी‘‘ नीति बताया.

मंगलवार को भाजपा को घेरते हुए कहा कि केन्द्र सरकार में केवल अपना ख़ज़ाना भरने के साथ-साथ धन्नासेठों की तिजोरी भरने की ही चिन्ता लगी रहती है. पेट्रोल व डीजल पर अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमत का बोझ सालो-साल तक अगर गरीब जनता के ऊपर थोपा जाता है तो उसकी क़ीमत कम होने पर उसका वाजिब लाभ भी आमजनता को क्यों नहीं मिलना चाहिये?

इसके अलावा कहा कि बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे ‘‘सम्पर्क फार समर्थक‘‘ कार्यक्रम के तहत केवल नामी शख्सियतों से ही मिल-मिलाकर ’’फोटोआप’’ कराना देश के गाँव, देहात, गरीब, किसान, मजदूर व आम मेहनतकश लोगों का अपमान नहीं तो और क्या है जबकि वे लोग ही असली भारत है जिसकी बीजेपी सरकारों को चिन्ता नहीं है.

Read Also-राहुल गांधी का बिहार के वरिष्ठ नेताओं संग लंच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.