लखनऊ। एक बार फिर मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी को जनविरोधी करार दिया है. इनका कहना है कि भाजपा देश की आम जनता का अपमान कर रही है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा देश की सवा सौ करोड़ ग़रीब, मज़दूर, किसान व मेहनतकश आमजनता के दुःख-तकलीफ व महँगाई की जबर्दस्त परेशानी एवं उनकी गरीबी की घोर अनदेखी करते हुये पेट्रोल-डीजल पर शुल्क कम नहीं करने को ‘‘जनविरोधी‘‘ नीति बताया.
मंगलवार को भाजपा को घेरते हुए कहा कि केन्द्र सरकार में केवल अपना ख़ज़ाना भरने के साथ-साथ धन्नासेठों की तिजोरी भरने की ही चिन्ता लगी रहती है. पेट्रोल व डीजल पर अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमत का बोझ सालो-साल तक अगर गरीब जनता के ऊपर थोपा जाता है तो उसकी क़ीमत कम होने पर उसका वाजिब लाभ भी आमजनता को क्यों नहीं मिलना चाहिये?
इसके अलावा कहा कि बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे ‘‘सम्पर्क फार समर्थक‘‘ कार्यक्रम के तहत केवल नामी शख्सियतों से ही मिल-मिलाकर ’’फोटोआप’’ कराना देश के गाँव, देहात, गरीब, किसान, मजदूर व आम मेहनतकश लोगों का अपमान नहीं तो और क्या है जबकि वे लोग ही असली भारत है जिसकी बीजेपी सरकारों को चिन्ता नहीं है.
Read Also-राहुल गांधी का बिहार के वरिष्ठ नेताओं संग लंच
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।