दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से एक अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहां के वर्तमान और पुराने छात्रों को लेक्चर देंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘आदिवासी अधिकार, सतत विकास और कल्याणकारी नीतियों’ पर अपना व्याख्यान देंगे। दरअसल हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा ‘एनुअल इंडिया कांफ्रेस’ का आयोजन किया जाता है।
इस बार कोविड होने के कारण ये कार्यक्रम ऑनलाइन ही किया जा रहा है। हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा किए जाने वाले इस कार्यक्रम की ये 18वीं श्रृंखला है। इसी प्रोग्राम में एक लेक्चर देने के लिए हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है। इस बाबत छात्रों ने हेमंत के लिए एक पत्र लिखा, जिसे हेमंत सोरेन ने स्वीकार कर लिया है।
हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा आयोजित किए जा रहे इस 18वें ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ का आयोजन 2021 की 19 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाना है। इसी बीच 20 फरवरी के दिन हेमंत सोरेन अपना व्याख्यान देंगे। गौरतलब है कि ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ भारत पर केंद्रित एक बड़ा फोरम है जिसपर पूरी दुनियाभर के छात्रों और बुद्धजीवियों की नजर रहती है। यह भी गौरतलब है कि साल 2020 के ‘हार्वर्ड इंडिया कांफ्रेंस’ में दलित दस्तक के संपादक अशोक दास भी हिस्सा ले चुके हैं, जहां उन्होंने ‘कॉस्ट एंड मीडिया’ विषय पर अपनी बात रखी थी। अशोक दास के साथ इस पैनल में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल, न्यूयार्क की पत्रकार यशिका दत्त और हिन्दुस्तान टाइम्स के ध्रुवो ज्योति भी शामिल थे। इसके मोडरेटर हार्वर्ड युनिवर्सिटी के पोस्ट डाक्ट्रेट फेलो सूरज येंगड़े थे।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
