किसान आंदोलन की खबरों को दबाने की सरकार एवं मनुवादी मीडिया की कोशिश को एक करारा झटका लगा है। भारत का किसान आंदोलन अब एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। किसान आंदोलन के मुद्दे पर ब्रिटेन की मशहूर पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद यह बड़ा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। इसके अलावा ब्रिटेन के सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी सहित अन्य मशहूर हस्तियों ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर अपनी राय रखी हैं।
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
ब्रिटिश पॉप स्टार रिहाना ने अपने ट्विटर अकाउंट से अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी सीएनएन से किसान आंदोलन पर प्रकाशित हुई एक स्टोरी का लिंक शेयर किया है। लिंक शेयर करते हुए उन्होंने टिप्पणी की है “आख़िर हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?” इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग #FarmersProtest भी लगाया है जिससे पूरी दुनिया में मौजूद रिहाना को फालो करने वाले उनके प्रशंसकों में भारत के किसान आंदोलन के बारे में जानने की होड़ लग गई है। आलम यह है कि रियाना के इस ट्वीट का भारी असर पड़ता दिख रहा है। ट्विटर पर रिहाना के 101 मिलियन फॉलोवर हैं।
Glad!
Thanks @rihanna for expressing your concern towards the ongoing farmer protest
'Hopeful'; that the masses stand by the truthWhole world can see but why can't govt.?? https://t.co/5p0dBcJHy6
— Kisan Ekta Morcha (@Kisanektamorcha) February 2, 2021
भारतीय किसान आंदोलन के नेताओं ने इस ट्वीट को लेकर खुशी जाहिर की है। किसान एकता मोर्चा (@Kisanektamorcha) ने अपने ट्विटर हैंडल से रिहाना को धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया गया है। @Kisanektamorcha ने ट्वीट किया है “शुक्रिया रिहाना, किसानों के आंदोलन के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए। पूरी दुनिया देख पा रही है लेकिन सरकार क्यों नहीं देख पा रही?”
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
https://t.co/tqvR0oHgo0— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर पूरी दुनिया में नाम कमा चुकी ‘ग्रेटा थनबर्ग’ ने भी भारतीय किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। इससे साफ है कि अब दुनिया भर की नजर किसान आंदोलन पर है। और विदेशों तक में मोदी सरकार की किरकिरी शुरू हो गई है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।