डिक्की नार्थ का सेमिनार 5 दिसंबर को लखनऊ में

लखनऊ। डिक्की नार्थ एस.सी./एस.टी  उद्यमियों के लिए लखनऊ के गौमती नगर में दिनांक 05 दिसम्बर 2018, दिन बुद्धवार को प्रातः 09:30  से सांय 5:30 बजे तक एक सेमिनार का आयोजन करने जा रही है जिसके मुख्य अतिथि श्री सत्यदेव पचौरी मंत्री,उ0प्र0 सरकार,  विशिष्ट अतिथि श्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री, उ0प्र0, और श्री कौशलकिशोर सांसद लोकसभा होगें.

गौरतलब है कि साल 2005 में दलित उद्यमियों को एक मंच पर लाने और आपस में जुड़कर एक ताकत बनने की चाह में उभरे दलित उद्यमियों के संगठन डिक्की का अगस्त 2018 दो फाड़ हो गया था. संगठन के हरियाणा और उत्तर प्रदेश के फाउंडर प्रेसिडेंट सुभाष सिंह ग्रोवर और आर.के सिंह ने डिक्की से अलग होकर अपना एख अलग संगठन बनाया था जिसका नाम Developing Indian Chamber of Commerce & Industry North रखा. जिसका शार्ट नाम DICCI होता है. इसके अध्यक्ष डिक्की के पूर्व यूपी प्रेसिडेंट आर.के सिंह हैं जबकि उपाध्यक्ष हरियाणा के फाउंडर प्रेसिडेंट सुभाष सिंह ग्रोवर हैं. अन्य पदाधिकारियों में लक्ष्मी जनरल सेक्रेट्री और विपिन कुमार ट्रेजरार हैं. अशोक कुमार और सोबेस सिंह संस्था के सदस्य हैं.

Read it also-दलित उद्यमियों के संगठन डिक्की में दो फाड़

 

 

 

4 COMMENTS

    • आप डिक्की की वेबसाइट पर जाइये। वहां से नंबर लेकर फोन करिए या फिर ई-मेल पर मेल कर के पूछिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.