दलित उद्यमियों के संगठन डिक्की में दो फाड़

4878
DICCI NORTH

नई दिल्ली। साल 2005 में दलित उद्यमियों को एक मंच पर लाने और आपस में जुड़कर एक ताकत बनने की चाह में उभरे दलित उद्यमियों के संगठन डिक्की में दो फाड़ हो चुका है. संगठन के हरियाणा और उत्तर प्रदेश के फाउंडर प्रेसिडेंट सुभाष सिंह ग्रोवर और आर.के सिंह ने डिक्की से अलग होकर अपना अलग संगठन बना लिया है. इस संगठन का नाम Developing Indian Chamber of Commerce & Industry North रखा गया है, जिसका शार्ट नाम DICCI होता है. इसके अध्यक्ष डिक्की के पूर्व यूपी प्रेसिडेंट आर.के सिंह हैं जबकि उपाध्यक्ष हरियाणा के फाउंडर प्रेसिडेंट सुभाष सिंह ग्रोवर हैं.

अन्य पदाधिकारियों में लक्ष्मी जनरल सेक्रेट्री और विपिन कुमार ट्रेजरार हैं. अशोक कुमार और सोबेस सिंह संस्था के सदस्य हैं. नई संस्था के अध्यक्ष आर.के सिंह ने डिक्की पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने डिक्की द्वारा नार्थ इंडिया के उद्यमियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डिक्की की कागज पर डिक्की की स्थापना 2005 में नहीं बल्कि 2014-15 में हुई है. उन्होंने चुनौती दी कि अगर यह गलत है तो डिक्की यह कह कर दिखाए.

DICCI MEMBER

इस बीच डिक्की की स्थापना से ही उसके मेंटर के तौर पर जुड़े चंद्रभान प्रसाद ने “दलित दस्तक” से बातचीत में बताया कि डिक्की से अलग होने वाला यह कोई पहले लोग नहीं है. पहले कई अन्य लोग भी डिक्की छोड़कर अलग संगठन बना चुके हैं. उन्होंने तमाम नाम गिनाते हुए कहा कि डिक्की के तमाम पुराने सदस्य डिक्की छोड़कर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह भी काफी पहले डिक्की से अलग हो चुके हैं.

6 COMMENTS

    • डिक्की की वेबसाइट पर जाइए। वहां से कर सकते हैं। वेबसाइट गूगल पर मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.