मोतिहारी। जदयू के जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने कहा है कि आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित दलित एवं महादलित प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इस सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायतों के दलित महादलित समाज के लोगों की भागीदारी होगी. श्री पटेल स्थानीय परिसदन में बुधवार को जिला सम्मेलन की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाया जाएगा.
साथ ही दलित एवं महादलित के विकास एवं हक के लिए जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान कर रहे थे. तैयारी बैठक में प्रदेश संगठन सचिव दीपक पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा, हेमराज राम, अवधेश राम, लक्ष्मण पासवान, राजकिशोर ठाकुर, प्रवक्ता शकील अंसारी, युवाध्यक्ष विशाल कुमार शाह, डा. तफ्फजूल हुसैन, तमन्ना, बृजबिहारी पटेल, कुणाल पटेल, सुनिल भूषण, जन्मेजय पटेल, लवकिशोर निषाद, कैप्टन हमीद, ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रकाश चौधरी, ई. संजय ¨सह, वशील अहमद खां, कृष्णकांत मिश्र, योगेन्द्र बैठा, चुन्नू ¨सह, सगीर अहमद, नारायण राम, सत्यनारायण पासवान, मोती बैठा, शंभू पासवान, भोला रजक, किशोरी चौधरी, अभिषेक रंजन, सुरेश निराला, रविकांत रजक आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैंसले का मायावती ने किया स्वागत
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये आप हमें paytm (9711666056) कर सकतें हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
