23 जून को जारी हुआ NEET का रिजल्ट

नई दिल्ली। सीबीएसई नीट 2017 का रिजल्ट  का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbseneet.nic.in पर NEET 2017 Result पर चेक कर सकते हैं.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के नतीजों की घोषणा से 10.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने राहत ली है. दो दिन पहले, भारत सरकार के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल ने जानकारी दी थी कि नीट रिजल्ट 22 जून को आएगा. हालांकि शाम होते ही इस नोटिफिकेशन को हटा लिया गया था.

गौरतलब है कि 12 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नीट 2017 का रिजल्‍ट 26 जून तक जारी किया जाए. इसलिए सीबीएसई हर हालत में 26 जून तक रिजल्‍ट जारी कर देगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
– ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं.
– NEET 2017 result and rank लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा. अब यहां अपना रोल नंबर और अन्‍य डिटेल्स डालें.
– रिजल्‍ट दिखने लगेगा. इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

बता दें कि इस साल करीब 12 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है. जिसमें से 10.5 लाख छात्रों ने हिंदी या अंग्रेजी में परीक्षा दी है जबकि शेष 1.25 लख छात्रों ने आठ अन्‍य भाषाओं का चुनाव किया था. इस साल नीट का एग्‍जाम 10 भाषाओं में आयोजित किया गया था. गौरतलब है कि नीट के माध्‍यम से ही एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.