नई दिल्ली। तीन तलाक पर कोर्ट का फैसला आ चुका है, जिसके बाद ही लोगों ने फैसले के ऊपर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को ‘असंवैधानिक’ करार दिया है. जिसके बाद बुधवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को फटकार लगाई है. शाही इमाम ने कहा कि लॉ बोर्ड ने अदालत में दोहरा रूख अपनाया है.
बुखारी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भ्रम पैदा किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो उनका कहना है कि तलाक-ए-बिद्दत गुनाह है तो दुसरी तरफ उसने इसे वैसे ही रहने दिया. उन्होंने कहा कि पहले तो एक बार मे तलाक दुरस्त नहीं है ऐसे लोगों का बहिष्कार किया जाएगा.
शाही इमाम ने कहा है कि जब कोई चीज गुनाह है तो उसे शरिया द्वारा कैस अनुमति दी जा सकती है? बुखारी ने कहा कि इस मामले में प्रतिवादी बनाए गए एआइएमपीएलबी ने अदालत में पक्ष रखने से पहले परामर्श लिया था? इस्लाम के जानकारों से बात की थी? बुखारी ने हालांकि अदालत के फैसले का स्वागत किया.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।