
पटना। लड़की की प्रेम कहानी का खात्मा करने के लिए घरवालों ने शादी का रास्ता निकाला लेकिन लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बिहार के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी लगाई है. युवती की आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती प्रेम करती थी. वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. लेकिन युवती के परिवार ने उसकी बात ना मानकर जबरन किसी दुसरे लड़के के साथ शादी तय कर दी. आगामी 23 जून को उसकी शादी भी थी. जब युवती को इस बारे में पता चला तो उसने शादी से इनकार किया तो परिजनों ने मारापीटा भी. ऐसे में युवती ने परिजनों के आगे हारकर खुदकुशी कर ली.
Read Also-जिग्नेश की जान को खतरा
