तमाम राजनीतिक दल अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी ने एक जून से साईकिल यात्रा शुरू कर दी है। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद ने एक जुलाई से 21 जुलाई तक प्रदेश भर में साईकिल यात्रा के जरिए अपनी पार्टी को घर-घर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी इस यात्रा को ‘बहुजन साइकिल यात्रा’ का नाम दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, इस परिवर्तन यात्रा के जरिए “जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान” से प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आएगा। आजाद खुद लोगों के बीच जाकर सरकार की पोल खोलते हुए बीजेपी सरकार की नाकामियों को सामने लाने का काम करेंगे।
चंद्रशेखर ने इस पूरी यात्रा का रोड मैप पार्टी नेताओं के साथ मिलकर तैयार किया और इस यात्रा को नारा दिया “मा. काशीराम का मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा”। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के सभी नौजवानों इस साइकिल यात्रा के लिए तैयारी करने की अपील की। ये यात्रा सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय से शुरू हुई है।
कल 01 जुलाई 2021 से UP के सभी जिला मुख्यालयों से शुरू हो रही 'बहुजन साइकिल यात्रा' की सफलता हेतु भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई। सभी साथी कोरोना नियमों एवं पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मिशन को आगे बढ़ाएंगे। जय भीम, जय बहुजन।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) June 30, 2021
इस यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। ‘बहुजन साइकिल यात्रा’ में शिक्षा का निजीकरण, एससी-एसटी और ओबीसी को शिक्षा व नौकरियों से वंचित रखना, रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतें, हिंदू मुस्लिम राजनीति और सेवानिवृत्त लोगों की पेंशन को खत्म करना आदि मुद्दे शामिल होंगे। इन सभी मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ता लोगों को बात करते नजर आएंगे।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
