
लखनऊ। पिछले दिनों भारी विरोध के बावजूद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘दलित मित्र’ सम्मान देने वाले अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल योगी से रिटर्न गिफ्ट हासिल करने में कामयाब रहें. तो वहीं मायावती सरकार में डीजीपी रहे रिटायर्ड आईपीएस बृजलाल को भी बड़ा इनाम मिला है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रिटायर्ड आईपीएस बृजलाल को अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी तरह सीएम योगी के निर्देश पर लालजी प्रसाद निर्मल को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. लालजी निर्मल के द्वारा योगी को दलित मित्र अवार्ड देने का भारी विरोध भी हुआ था. महासभा के दो संस्थापक सदस्यों जिनमें पूर्व आईजी एवं रिटायर्ड आईपीएस एस.आर. दारापुरी शामिल हैं, उन्होंने निर्मल के इस फैसले का जमकर विरोध किया था.
बावजूद इसके निर्मल ने सभी विरोधों को दरकिनार करते हुए यह कदम उठाया था. लखनऊ में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर सीएम योगी को इस सम्मान से नवाजा गया. निर्मल की अध्यक्षता वाले अम्बेडकर महासभा ने सीएम योगी को यह अवार्ड तब दिया, जब उन पर 2 अप्रैल को दलितो के प्रदर्शन के बाद सैकड़ों दलितों को जबरन जेल में डाल देने का आरोप लगा था.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
