नागोर. दलित अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले बडगाम, गुजरात के निर्दलीय विधायक एवं राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के मुखिया जिग्नेश मेवानी की सभा और रैली को राजस्थान पुलिस द्वारा अनुमति नहीं देने के बाद भी पीड़ित दलित परिवार से मिलने पहुंचे. अलवर इलाके में धारा 144 लगाई गई है फिर भी जिग्नेश मेवानी ने जाकर दलित परिवार के मुलाकात की.
इस दौरान जिग्नेश मेवानी ने मीडिया को बताया कि भाजपा सरकार दलितों पर अत्याचार करा रही है. और जब दलित विरोध पर उतर रहा है तो पुलिस का डर दिखाकर रोका जा रहा है.
करेड़ा में जिग्नेश की रैली और सभा के लिए बनी आयोजन समिति के सदस्य बाबू लाल चावला ने 04 मई को उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी करेड़ा को लिखित आवेदन दे कर 14 मई को करेड़ा के हनुमान दरवाजा पर सभा और बीज गौदाम से सभा स्थल तक रैली की अनुमति मांगी थी. जवाब में पुलिस ने 11 मई को देर शाम को आयोजकों को बताया कि इलाके में शांति भंग की आशंका के चलते जिग्नेश मेवानी की सभा को अनुमति नहीं दी जा सकती है. उधर आयोजन से ठीक पहले इस तरह सभा पर रोक लगाने के राजस्थान पुलिस के नादिरशाही फैसले की जिले के दलित व मानव अधिकार संगठनों ने कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया.
सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी ने बताया कि दलित नेता जिग्नेश मेवानी करेड़ा में हो रहे दलित अत्याचार के मामलों के पीड़ितों से मिलने और यहां पर आयोजित सभा को संबोधित करने वाले थे. करेड़ा आने का आह्वान स्वयं जिग्नेश मेवानी का था. हालांकि शांतिपूर्ण सभा होने वाली थी. जिसे बेवजह रोका जा रहा है. आगे बताया कि यह दलित समुदाय के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. जिग्नेश मेवानी की सभाओं को बार-बार रोका जाना एक राजनीतिक षड्यंत्र है. राजस्थान की सरकार मेवानी से डर गई है, इसलिए वह गैरकानूनी तरीके से उनकी सभाओं को रोक रही है. भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
बता दें कि मेघवंशी ने बताया कि जिग्नेश मेवानी 13 ,14 और 15 मई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे.
इसे भी पढें-पार्टी के खिलाफ जाकर इस भाजपा सांसद ने की जिन्ना की तरीफ
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
