अभिनेता प्रकाश राज की छवि भारतीय जनता पार्टी के कट्टर आलोचक के रूप में बनती जा रही है. पिछले कुछ समय से प्रकाश राज लगातार भाजपा और उसके नेताओं पर हमलावर रहे हैं. इस बार उन्होंने एक वीडियो जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है.
प्रकाश राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा के नेता की पत्नी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “देखिए भाजपा कैंडिडेट की पत्नी मंगलुरु में धर्म के आधार पर लोगों से उनके पति को वोट देने की अपील कर रही है.” प्रकाश राज ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए इसे सांप्रदायिक राजनीति करार दिया है.
कुछ ही दिनों पहले कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रकाश ने लोगों से अपील भी की थी कि वो भाजपा को वोट ना दें. प्रकाश राज ने कहा था कि भाजपा देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. प्रकाश राज ने बीजेपी को कैंसर की तरह बताया है. पिछले महीने इंडिया टुडे ग्रुप के ‘कर्नाटक पंचायत’ कार्यक्रम के दौरान भी प्रकाश राज ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी का हिंदुत्व हिन्दुस्तान में नहीं चलेगा.