लखनऊ: जिस बात का लोगों को डर था, वह डर अब धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रहा है। कल से जीएसटी का असर रोडवेज बसों की एसी बस सेवाओं पर भी पड़ेगा. ऐसे में सरकारी परिवहन निगम के एसी बसों का सफर आज आधी रात से महंगा हो जाएगा.
एसी बसों की सभी सेवाओं में पांच फीसदी अतिरिक्त जीएसटी का चार्ज लगेगा. एसी बसों में जनरथ, शताब्दी, वोल्वो, स्कैनिया, महिला स्पेशल बसें शामिल होंगी, जिन पर नया कर लगना तय है. यह पांच फीसदी बढ़ा हुआ किराया 30 जून की आधी रात यानि एक जुलाई से लागू हो जाएगा.
शुक्रवार को एसी बसों के एटीएम में नए किराए के दरों की फिड़िग की जाएगी. मीडिया को यह जानकारी उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने दी.
बता दें की लखनऊ दिल्ली जाने के लिए पहले 1497 रूपये लगते थे तो अब यह किराया बढ़कर 1572 हो गया है वहीं गोरखपुर का किराया 785 से 820,जयपुर का किराया 1613 से 1695, देहरादून का किराय 1660 से 1749, आगरा का किराया 1004 से 1054, वाराणसी का किराया 802 से 842 तथा इलाहाबाद का किराया 526 से बढ़कर 551 हो गया है.
गौरतलब है की रोडवेज का बढ़ा किराया तो शुरूआत मात्र है इसके बाद जीएसटी की मार अन्य क्षेत्रों पर भी पड़नी शुरु हो जायेगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
