62 भाजपाईयों पर दलित उत्पीडन का आरोप

प्रतीकात्मक चित्र

आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के हैबतपुर डुभाव गांव में तीन मई की रात चुनाव प्रचार के दौरान हुई दो गुटों के बीच मारपीट की घटना मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. एक पक्ष ने तहरीर देकर सात दलितों को आरोपित किया है. जबकि दूसरी तरफ से दलितों ने 62 भाजपा समर्थकों पर दलित उत्पीड़न और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर मामला की जांच कर रही है.

हैबतपुर डुभार गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र योगेश्वर की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव के अजय पुत्र प्यारे सहित सात लोगों को नामजद किया गया है. अभिषेक का आरोप है कि रंजिश के चलते तीन मई की रात मनबढ़ों ने मारपीटकर अभिषेक उसके भाई समेत चार लोगों को घायल कर दिया. साथ ही उसकी बाइक तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी. इसी मामले में अजय कुमार ने भी तहरीर देकर केस दर्ज कराया है. उसने गांव के शिवम सिंह पुत्र कामेश्वर, अभिषेक सहित 12 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. अजय कुमार का आरोप है कि आरोपी तीन मई की रात साढ़े आठ बजे चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान हर-हर मोदी कहते हुए हमला बोल दिया. जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीटकर घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी है. एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. सीओ लालगंज अजय यादव को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.

Read it also-चौथे चरण में भाजपा की साख दांव पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.