‘तुम्हें SDM का चार्ज लेना है तो जैतपुर में बीजेपी को जीताओ’

शहडोल (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश में शहडोल की कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच कथित विवादस्पद व्हाट्सअप चैट वायरल हुई है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

यह चैट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए हाल ही में हुए मतदान की मतगणना करने के दौरान की बतायी बताई जा रही हैं, जिसमें डिप्टी कलेक्टर से कलेक्टर साहिबा बीजेपी के पक्ष में काम करने के लिए कह रही हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली थी.

कांग्रेस ने इस चैट के वायरल हो जाने के बाद शहडोल जिले की जैतपुर विधानसभा सीट पर फिर से चुनाव कराने की मांग की है. वहीं, इस चैट के वायरल होने के बाद डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने इसे किसी की शरारत बताते हुए कोतवाली थाने में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शहडोल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया, ‘‘पूजा की शिकायत पर बुधवार को आईटी एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.’’

क्या है चैट में?

वायरल हुई अनुभा और पूजा के बीच विवादस्पद वॉट्सऐप चैट की स्क्रीन शॉट्स में कलेक्टर द्वारा जैतपुर में बीजेपी को जिताने के लिए मदद करने की बात कही गई है. यह चैट पिछले साल 11 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन परिणाम घोषित करने से ठीक पहले की हैं और जिस वक्त यह चैट की गई, उस वक्त बीजेपी प्रत्याशी जैतपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे चल रही थी. कलेक्टर की इस चैट में कहा गया है कि यदि पूजा बीजेपी की मदद करती है तो उसे बीजेपी की सरकार फिर से आने पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बना दिया जाएगा.

वायरल स्क्रीन शॉट में ऐसे हुई बातचीत

डिप्टी कलेक्टर: मैम दो सेक्टर में सिचुएशन कण्ट्रोल है, बट जैतपुर की नहीं हो पा रही है। कांग्रेस लीड बना रही है एन्ड उमा धुर्वे के समर्थक काफी हैं.

कलेक्टर: मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए मैं आरओ डेहरिया को फ़ोन कर देती हूं पूजा तुम्हें एसडीएम का चार्ज लेना है तो जैतपुर में बीजेपी को विन कराओ.

डिप्टी कलेक्टर: ओके मैम मैं मैनेज करती हूं, बट कोई इन्क्वायरी तो नहीं होगी.

कलेक्टर: मैं हूं, मेहनत कर रही हो तो बीजेपी गवर्नमेंट बनते ही तुम्हें एसडीएम का चार्ज मिलेगा.

शहडोल जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम चुनाव आयोग को लिख रहे हैं कि कलेक्टर को हटाया जाये और जैतपुर में दोबारा चुनाव कराया जाये.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि जैतपुर में फिर से चुनाव हो.’’ शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव से इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए बार-बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो पाया.

Read it also-विश्व पुस्तक मेले में दलित दस्तक के स्टॉल पर आपको बहुजन साहित्य की ये किताबें भी मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.